Welcome to Shambhunath Mahavidyalaya
Approved by Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh

call us

+91 9415289303, 9415289285

email us
sncollege20@gmail.com

GENERAL & COMMON RULES

  • प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास फोटो युक्त परिचय पत्र होना अनिवार्य है।
  • छात्र/छात्राओ के अनुत्तीर्ण होने या परीक्षा में अनुपस्थिति रहने पर पुनः प्रवेश कदापि न होना बल्कि भू०पू० छात्र के रूप में सम्मिलित होंगे।
  • प्रत्येक छात्र / छात्रा पर महाविद्यालय का कुछ देय हैं तो उसे परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा।
  • यदि कोई भी छात्र / छात्रा कॉलेज के चल अचल सम्पति की छति पहुचता है तो उस पर दण्डात्मक कार्यवाही करके कॉलेज से निष्काषित कर दिया जायेगा।
  • कॉलेज में अनुशासन हीनता करने वाले छात्र पर दण्डात्मक कार्यवाही करके बिना स्पष्ठिकरण मांगे ही निष्काषित कर दिया जायेगा।
  • कॉलेज परिसर में अश्लील हरकत करने पर क़ानूनी कार्यवाही के साथ निष्कासन अनिवार्य रूप से कर दिया जायेगा।
  • समय – समय पर कॉलेज द्वारा आयोजित पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भाग लेना अनिवार्य होगा।
  • प्रत्येक छात्र/छात्रा को अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

शुल्क

महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।

नोट- शुल्क कालेज काउंटर पर जमाकर रसीद अवश्य प्राप्त करले रशीद के अभाव में शुल्क अदाएगी नहीं स्वीकार होगी।

Back to Top